दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*


*सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)*


श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 मार्गशीर्ष द्वितीया गुरुवार, ईस्वी 10 नवंबर 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, हेमंत ऋतु।

राहुकाल मध्याह्न 13 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 47 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण में रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक।

द्वितीया तिथि सायं 18 बजकर 35 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि रहेगी।

रोहिणी नक्षत्र रात्रि 05 बजकर 08 मिनट तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र रहेगा।

परीघ योग रात्रि 21 बजकर 11 मिनट तक उपरांत शिव योग रहेगा।

गर करण सायं 18 बजकर 35 मिनिट तक उपरांत वनिज करण रहेगा।

*01 नवंबर से 30 नवंबर व्रत एवं त्योहार*

11 नवंबर: सौभाग्य सुंदरी व्रत
12 नवंबर: गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
16 नवंबर: काल भैरव जयंती, वृश्चिक संक्रांति
20 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी
21 नवंबर, सोमवार: सोम प्रदोष व्रत
22 नवंबर: मार्गशीर्ष की मासिक शिवरात्रि
23 नवंबर: मार्गशीर्ष अमावस्या
27 नवंबर: विनायक चतुर्थी
28 नवंबर: विवाह पंचमी
29 नवंबर: चंपा षष्ठी

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 06 बजकर 38 मिनट से 08 बजकर 00 मिनट 
चर 10 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 04 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 04 मिनट से 13 बजकर 26 मिनट तक।
अमृत 13 बजकर 26 मिनट से 14 बजकर 47 मिनट तक।

*आज का चंद्रबल वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा*

*चंद्रमा दिन रात वृषभ राशि पर संचार करेगा।*

मेष- आज धन के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही हानि का कारण बन सकती है. धन से जुड़े कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखें.

वृषभ– आज लाभ की स्थिति बनी हुई है, इसलिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है, इसलिए आज के दिन आलस से दूर रहें और लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का प्रयास करें।

मिथुन- आज नए लोगों से मुलाकात का योग भी बना हुआ है. मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलने का प्रयास करें. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें. धन और मान सम्मान को लेकर गंभीर रहें।

कर्क– आज लाभ के साथ हानि का भी योग बना हुआ है. आज लेनदेन में सावधानी बरतें. आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है. आलस का त्याग करें और समय पर कार्यों को पूर्ण करें.

सिंह- आज भ्रम की स्थिति बन सकती है. जिस कारण संबंध प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए मन को शांत रखने की कोशिश करें. बाजार की स्थिति निवेश के लिए आकर्षित कर सकती है।

कन्या– आज आपको अपनी प्रतिभा दिखानी होगी. समय पर कार्यों को पूर्ण करने में दिक्कत आ सकती है, लेकिन धैर्य बनाए रखें और अपने कार्यों पर फोकस करें. जानकार लोगों का सहयोग प्राप्त होगा।

तुला– काम की अधिकता होने के कारण, तनाव की स्थिति भी बन सकती है, इसलिए संयम बनाए रखें. छोटी यात्रा का भी योग बना हुआ है. इन यात्राओं से लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

वृश्चिक– आज आपको अपनी कुशलता का प्रदर्शन करना होगा. आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है, इसलिए हर अवसर का भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करें. यही आज आपकी सफलता का मंत्र है।

धनु– भरोसा भी धन की हानि का कारण बन सकता है. इसलिए आज महत्वपूर्ण कार्याें की स्वयं ही निगरानी करनी होगी और प्रत्येक चीज को गंभीरता से लेना होगा. प्रतिद्वंदियों से भी सावधान रहें।

मकर– धन का व्यय आज आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. तनाव और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें. आज किसी जानकारी व्यक्ति का अच्छी सहयोग प्राप्त होगा।

कुंभ- बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अच्छा है, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें. जरूरत पड़ने पर जानकार लोगों का मार्गदशर्न भी ले सकते हैं।

मीन– अचानक धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज के दिन रूके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. बड़ी पूंजी का निवेश करते समय सावधानी बरतें. तनाव और विवाद से बचने का प्रयास करें।

                      पँ. हरीश शर्मा 
                  *"ज्योतिष मार्तण्ड"
*आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद*, 
                 *संयुक्त राज्य अमेरिका*
     श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
          09351303934, 9414041095
        *www.mahakaljyotish.com*      
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish

0/Post a Comment/Comments