नवोदियन पूर्वछात्र स्नेह मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

 


जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन समारोह नरसिंहपुर स्थित एम पी 49 रेस्टोरेंट खैरीनाका में नवोदियन राव उमा कौरव,नवोदियन निधि पटेल,नवोदियन आभा राय,नवोदियन शाहिन साहिबा और नवोदियन अनीता नामदेव के आतिथ्य में आयोजित किया गया।अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजनोपरांत नवोदय प्रार्थना के साथ आयोजित इस आयोजन में नवोदियन के परिचय के पश्चात  नवोदियन यशपाल जाटव,नवोदियन बुलन्द सिंह,नवोदियन आशीष सोनी,नवोदियन निधि पटेल,नवोदियन वीरेंद्र मेहरा आदि ने अपनी प्रस्तुति दीं।नितिन पटेल, अंकित दुबे,सुरेंद्र पटेल,निहाल छीपा,पवन पाठक,सौरभ पटेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।आयोजन के दौरान नवोदियन विजय बेशर्म की कृति "मेरे प्रेमपत्र" लेख संग्रह का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।आयोजन समिति द्वारा स्नेहभोज का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन भी विजय बेशर्म द्वारा किया गया।आभार एम पी 49 के संचालक मोहन कुशवाहा द्वारा किया गया।

0/Post a Comment/Comments