स्व श्याम सुंदर नारायण मुशरान की पुण्य जयंती पर दी श्रद्धांजलि



स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,कृषि रत्न स्वर्गीय श्याम सुन्दर नारायण मुशरान की पावन जयंती के अवसर पर 23 नवम्बर 2022 को उच्च शिक्षण संस्थान एम.आई.एम.टी. कॉलेज नरसिंहपुर द्वारा स्थानीय मुशरान पार्क में प्रातः 10ः30 बजे पुष्पांजली सभा एवं मौन श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्था परिवार के प्रेरणा स्त्रोत स्व. मुशरान की प्रतिमा के समक्ष पं.मैथिलीशरण तिवारी अध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी नरसिंहपुर समाजसेवी जमना प्रसाद लोड़िया,महेश प्रसाद त्रिपाठी,प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग,संजय तिवारी,अरविन्द नामदेव,डॉ. एस.एन.राव,मेजर पराग नेमा,जितेन्द्र मिश्रा,नीलेश सोनी,श्रीमती अराधना दुबे,विवेक जोशी सहित एम.आई.एम.टी के समस्त स्टाफ मेंबर्स,एन.एस.एस. इकाई एवं एन.सी.सी. कंपनी तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा एकत्र होकर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गयी।

******************************

0/Post a Comment/Comments