बीआरसी ने किया निरीक्षण



गाडरवारा। विगत दिवस चीचली बीआरसी डी के पटैल ने जनशिक्षा केंद्र बारहाबड़ा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बारहाबड़ा, ग्राम सुजानपुर एवं ढाना की शासकीय  प्राथमिक शालाओ का अवलोकन  किया।उन्होंने शिक्षको को  बताया कि शालाओं में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षाओं  का सुचारू संचालन हो।स्कूल समय पर खुलें एवं बंद हो व शिक्षक भी समय पर स्कूल आएं इस बात को ध्यान में रखकर सभी कार्य करें।उन्होने बच्चों एवं शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने एवं अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम समय पर तैयार करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय  बीएसी अरुण दुबे  भी उनके साथ रहे। 

0/Post a Comment/Comments