सामाजिक मूल्यों के उन्नयन से होगा,समाज का नवनिर्माण-हाकम सिंह चढ़ार "जनसंवाद पदयात्रा "के माध्यम से जन समस्याओं का किया जा रहा है निराकरण नशामुक्ति,पर्यावरण सुरक्षा,शैक्षणिक प्रोत्साहन का दिया संदेश

 


गोटेगाँव (श्रीधाम)। स्थानीय भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन  विधायक नरसिंहपुर जालम सिंहप टेल (मुन्ना भैया) के सतत मार्गदर्शन में आयोजित,भाजपा की 51 दिवसीय पद यात्रा का गोटेगाँव  विधानसभा के आदिवासी ग्रामों में भ्रमण कार्यक्रम जारी है।पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चौपाल लगाकर लोगों से संवाद किया जा रहा है।मुंगवानी मंडल के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में चौपाल लगाकर,सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए,नशामुक्ति,पर्यावरण सुरक्षा,समग्र स्वच्छता एवं शैक्षणिक प्रोत्साहन पर लोगों से बातचीत की जा रही है।गोटेगाँव  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुुढ़ैना,चार बहरिया,बड़ी कोदरास,वन्य ग्राम डुंगरिया में आयोजित,चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार ने कहा कि सामाजिक मूल्यों के उन्नयन से समाज का नवनिर्माण किया जा सकता है।नशामुक्ति के जागरण अभियान में युवाओं की भूमिका प्रभावी एवं महत्वपूर्ण है,उन्होंने कहा कि हमारा देश "ग्रामीण प्रधानता"वाला देश है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास आज के समय की बड़ी आवश्यकता है।पूर्व विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र निर्माण अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान करें।व्यक्तिगत संपर्क एवं चौपाल गोष्टी कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नागेश,भाजपानेता ठाकुर सिंह पटेल,आदित्य सिंह पटेल पटनिया, राजेश झारिया द्वारा भी विभिन्न मुद्दों पर,लोगों से चर्चा करते हुए सुझाव एवं शिकायत आमंत्रित की जा रही है।तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष नीलेश काकोड़िया,अभिषेक पटेल,मालकराम पटेल,जितेंद्र राजपूत द्वारा स्थानीय नागरिकों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर पं.नीलेश शर्मा( मंडल महामंत्री),संजय परिहार,सोनू काकोड़िया, सीता राम ठाकुर,केशव याद, बसंत ठाकुर,अमर सिंह ठाकुर,जनक लाल ठाकुर,पंडा दादा खूव सिंह यादव,अर्जुन सेन,पंछी यादव, राज कुमार पटेल,सुदीप पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता,नागरिक व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  जनसंवाद यात्रा के संबंध में मुंगवानी मंडल अध्यक्ष नीलेश काकोड़िया ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि कल 18 नवंबर शुक्रवार को जनसंवाद पदयात्रा ग्राम मेहगांव,जमुनिया,भूरीखोह,चांवरपाठा ग्रामों में पहुँचेगी जहाँ पर व्यक्तिगत संपर्क एवं चौपाल के माध्यम से लोगों से संवाद किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments