विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन रिधोरा में एचआईवी एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सभी ग्रामवासीयो को एचआईवी एड्स से संबंधित जानकारी देना था एचआईवी संक्रमण और उससे बचाव के बारे में जागरूकता लाना था एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अमोल रंगारे के द्वारा ग्रामवासियों को एचआईवी एड्स संक्रमण से सावधानी व बचाओ के बारे में बताया गया तथा आशा कार्यकर्ता श्रीमती प्रभा मांगे द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता संबधी जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता एड. रमेश गजभिए,किरण रंगारे ,माला सोमकुवर, रेखा गजभिए ,विक्की तायवाड़े,अंकित रंगारे,शुभम देशभ्रतार , प्रशांत नागदवने सुरेश सुपतकर , आशीष सहारे , प्रवीण नागदावने ,शुभम वाडिवे तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment