हर्षोल्लास के साथ मनाई गई -संत तारण तरण जयंती

 


गाडरवारा  श्री दिगम्बर जैन समाज के सदी के महान संत आचार्य प्रवर संत तारण तरण गुरुमहाराज की जयंती यहाँ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर सुबह स्थानीय श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय जी में उपस्थित जनसमूह के बीच पूर्ण भक्ति भाव और संगीत के साथ मंदिर विधि सम्पन्न की गई। श्री तारण समाज के नव युवा मन जैन ने अपने मधुर कंठ से गुरुमहाराज द्वारा रचित ग्रन्थों के सार को आर्केस्ट्रा और महिला मंडल की श्रीमती साधना,श्रीमती भारती,श्रीमती रागनी,श्रीमती माया,श्रीमती गोल्डी,श्रीमती स्मिता,श्रीमती आशा,श्रीमती दर्शना आदि के साथ गाते हुये सम्पन्न कराया।इस सबमें उपस्थित लोगों ने सहयोग किया।परम्परानुसार मंदिर विधि के बाद आरती चंदन की प्रभावना की गई।अपरान्ह में श्री दिगम्बर जैन तारण तरण चैत्यालय जी से चांदी की बनी पालकी जी में गुरुमहाराज द्वारा रचित ग्रँथ को विराजित कर भव्य शोभायात्रा श्री मंदिर जी से झंडा चौक, बड़ा सराफा,पुरानी गल्लामंडी,सब्जी मंडी,शिवालय चौक, शक्ति चौक,महावीर भवन,चावड़ी,पुराना सेंट्रल बैंक रोड़ से होते हुये निकाली गई पूरे मार्ग में जैन धर्मालंबियों द्वारा पालकी जी मे विराजित ग्रँथ की आरती उतारी।ततपश्चात शोभायात्रा चैत्यालय जी पहुँची,जहाँ गुरुमहाराज द्वारा रचित ग्रँथ को वापस मंदिर जी की वेदी पर स्थापित करने के बाद आरती उतारी गई एवं श्री चैत्यालय जी में गुरुमहाराज के जन्मोत्सव पर वहाँ डाले गये पालना को लोगों ने झुलाया ।

0/Post a Comment/Comments