सैफ अली खान की ब्लैक नाइट फिल्म्स और बनिजय कंपनी, एंडेमोल शाइन इंडिया ने सुपरहिट 'द ब्रिज' जोकि एक हिट डेनिश/स्वीडिश स्क्रिप्टेड सीरीज है, के हिंदी अडेप्शन की घोषणा की है। इस सीरीज में सैफ अली खान नजर आएंगे और साथ ही वो इसके हिन्दी वर्जन को ब्लैक नाइट फिल्म्स बैनर के तहत को-प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। द ब्रिज का कॉन्सेप्ट यूनीवर्सल अपील रखता है जिसे ग्लोबल ऑडियंस द्वारा समझा और सराहा जा सकता है।
यह शो बॉर्डर पर मिले एक मृत शरीर के साथ शुरू होता है जो दो देशों द्वारा साझा किया जाता है, जिसका आधा शरीर एक में और दूसरा आधा दूसरे में होता है। इसके साथ ही दोनों क्षेत्रों की पुलिस फोर्सेज एक ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन में जुट जाती है, जिससे दोनों पक्षों के जासूसों को अपराध को सुलझाने के लिए एक साथ काम करना पड़ता है। द ब्रिज बनिजय के हाउस से सामने आया एक और जेम है जिसके यूनीक ग्लोबल आधार ने यूएस/मेक्सिको, यूके/फ्रांस, जर्मनी/ऑस्ट्रिया, सिंगापुर/मलेशिया और रूस/एस्टोनिया की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर स्थापित कई भाषाओं में इसके अडेप्शन का नेतृत्व किया है।
इस लेकर एक्साइटेड सैफ अली खान ने कहा, “एक अभिनेता और निर्माता के रूप में, यह एक तरह का एक ऐसा मौका है जिसका हर कोई इंतजार करता है। यह एक ऐसी कहानी है जिसे दुनिया भर में अडेप्ट किया गया है और दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है, भले ही वो कही भी रहते हो। इसलिए हां, मेरी टीम और मैं ब्लैक नाइट फिल्म्स में - कुंजल पुनामिया (सीईओ/सह-निर्माता) और पवन कृपलानी (रचनात्मक निर्माता/सह-निर्माता) इस परियोजना से जुड़ने और इसे शूरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ”
वहीं एंडेमोल शाइन इंडिया के सीईओ ऋषि नेगी ने कहा, "ब्रिज की स्क्रिप्ट दमदार है, क्योंकि ये एक ऐसी कहानी है जिसे दुनिया भर के दर्शक एंजॉय करेंगे। यह एक ग्लोबल स्टोरी है जिसे विशिष्ट रूप से अपनी भाषा में बनाया जा सकता है, सीरीज के मूल आधार का इल्तेमाल करके और हम भारतीय दर्शकों को आकर्षित करते के लिए इस शो को फिर से बनाने के लिए बेताब हैं।
द ब्रिज आज के समय की एक क्राइम थिलर है जो दो पड़ोसी देशों के बीच के तनाव को दर्शाती है, जिसे अब तक 7 देशों ने अपनी भाषाओं में बनाया है। हालांकि ओरिजिनली ये हंस रोसेनफेल्ट द्वारा निर्मित और लिखित जो स्वीडन के फिल्मलांस इंटरनेशनल, बनिजय का पार्ट, और डेनमार्क की निम्बस फिल्म के ज्वाइंट प्रोडक्शन के रूप में, द ब्रिज (ब्रॉन/ब्रोएन) का निर्माण सेवरिग्स टेलीविजन, डीआर, जेडडीएफ जर्मन टेलीविजन नेटवर्क, जेडडीएफ के साथ सह-निर्माण में किया गया था।
Post a Comment