कोतमा पुलिस के व्दारा अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

 प्रेस नोट 


दिनांक 15.02.2023 








श्रीमान् पुलिस अधीक्षक मोहदय श्री जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहदय श्री अभिषेक राजन के निर्देशन पर एसडीओपी कोतमा सुश्री कीर्ति बघेल के कुशल मार्गदर्शन से थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व मे दिनांक 15.02.2023 को हमराह स्टाफ के दबिस देकर अवैध रेत परिवहन की सूचना पर कार्यवाही की गई। जिसमे मुखबिर की सूचना पर ग्राम बसखली बगडोल डोंगरी मे ट्रैक्टर क्र. MP65 AA2248 की ट्राली जिसमे अवैध रेत लोड 1/1/2 (डेढ़) घन सेमी. आरोपी वाहन मालिक हीरा सिंह पिता बच्चू लाल सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी बसखली का स्वंय के ट्रैक्टर से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया आरोपी से पूछताछ पर चौड़ार नदी से चोरी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन करना बताया से जिसके कब्जे एक ट्रैक्टर जिसके ट्राली मे अवैध रेत लोड 1/1/2 (डेढ़) घन सेमी. कुल कीमती 502000 रूपये की जप्त कर थाना परिसर मे सुरक्षार्थ खड़ी कराई गई है आरोपी विरूद्ध अपराध धारा 379 भा.द.वि. 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

उक्त कार्यवाही मे -निरीक्षक अजय कुमार, उप निरी. रामेश्वर सिंह वैस, सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय गोविन्दा प्रजापति आर.चालक 575 दिनेश किराडे एवं अन्य थाना स्टाफ की भूमिक सराहनीय रही।

0/Post a Comment/Comments