Lionel Messi: अब विश्व कप में नहीं खेलेंगे लियोनल मेसी, विश्वकप से रिटायरमेंट



Lionel Messi: लियोनल मेसी, अर्जेंटीना के एक प्रमुख फुटबॉल खिलाड़ी और बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के पूर्व कप्तान, अपनी विश्व कप यात्रा को संन्यास लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने हाल ही में जारी किए गए एक वक्तव्य में घोषणा की है कि वे आगामी विश्व कप में अर्जेंटीना के साथ नहीं खेलेंगे। 2022 विश्व कप को लेकर अपने अंतिम प्रतिस्पर्धी यात्रा की घोषणा करते हुए, मेसी ने अपने अंतिम प्रतियोगिता में खुद को समर्पित किया है। इस हेडलाइन के माध्यम से हम इस विषय पर विस्तृत बातचीत करेंगे।

चीन और इंडोनेशिया के दौरे पर अर्जेंटीना की टीम 

मेसी दोस्ताना मैच खेलने के लिए अर्जेंटीना की टीम के साथ चीन गए हुए हैं। वहां उनकी टीम को बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उनकी टीम इंडोनेशिया जाएगी। वहां 19 जून को जकार्ता में वह मेजबान देश के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेंगे। मेसी ने चीन में ही एक समाचार पत्र से बातचीत में विश्व कप के बारे में बात की। 

मेसी ने क्या कहा? 

चीनी अखबार टाइटन स्पोर्ट्स द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह 2026 विश्व कप में खेलेंगे तो मेसी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता। यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था। मैं देखूंगा कि चीजें कैसे चलती हैं, लेकिन सैद्धांतिक रूप में नहीं। मैं अगले विश्व कप में नहीं जाऊंगा।'' 2026 में विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से तीन देशों को करनी है। अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

अर्जेंटीना के कोच ने जताई थी मेसी के खेलने की उम्मीद

अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्केलोनी ने मेसी के बारे में काफी पहले कहा था, ''हमारे दरवाजे उनके लिए खुले हैं। यदि वह नहीं खेलेंगे तो हम विकल्प की तलाश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि मेसी अगले विश्व कप में जाएंगे। मैं उन्हें वहां देख सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पहली चीज क्वालीफाई करना है।''

मेसी के लिए खास रहा 2021 और 2022

मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 174 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 102 गोल किए हैं। मेसी के लिए 2021 और 2022 खास रहा। उन्होंने इन दो सालों में देश के लिए तीन ट्रॉफी जीत लिए। मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 2021 में कोपा अमेरिका पर कब्जा किया। उसके बाद यूरोप और दक्षिण अफ्रीका की दो बेस्ट टीम अर्जेंटीना और इटली के बीच हुए 'फिनालिसिमा' को भी अपने नाम किया और फिर 2022 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।

0/Post a Comment/Comments