मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रीवा में सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने वादा किया कि वे अपनी बहनों को राखी से एक दिन पहले बड़ा उपहार देंगे।
मध्य प्रदेश में गुरुवार को फिर इतिहास रचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की। रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि वे इस रक्षाबंधन को अपनी बहनों के लिए खास बनाने वाले हैं। वे राखी से एक दिन पहले कोई बड़ा एलान कर बड़ा उपहार दे सकते हैं।1209 करोड़ रुपये राशि ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' अंतर्गत 1.25 करोड़ से अधिक बहनों को तीसरी किस्त के 1209 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में विकास पर्व के अंतर्गत 161.35 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
Post a Comment