सात समंदर पार फ्रांस में भोपाल का नाम किया रोशन
युवातंत्र- भोपाल } मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. ऐसा ही कुछ किया है फरहान हनीफ खान ने. अपनी मेहनत और धैर्य के साथ ही उन्होंने अपना फोकस कभी नहीं बदला और अपनी मंजिल की तरफ लगातार बढ़ते गए. झीलों की नगरी भोपाल में पले बढ़े फरहान ने कम उम्र में ही कामयाबी की बुलंदियों को हासिल कर लिया है। वर्षो से फार्मा कंपनी Macleods pharmaceutical में टीम लीडर के पद पर कार्य करते हुए फरहान ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है वर्तमान में फरहान को Macleods pharmaceuticalने स्टार अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। फरहान की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि सात समुंदर पार फ्रांस के पेरिस शहर में फरहान को स्टार अचीवर अवार्ड से नवाजा गया। फरहान को पहले भी कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है फ्रांस में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ट अधिकारियों ने फरहान की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि फरहान पूरी लगन के साथ कार्य करते है वह किसी भी चुनौती में खरे उतरते है तथा अपनी टीम के साथ मिलकर निरंतर कंपनी की सेवा में तत्पर है। सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है Macleods pharmaceutical
आपको बता दें डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने अपने भाइयों गिरधारी लाल बावरी और बंदवारी लाल बावरी के साथ मिलकर 1989 में टीबी विरोधी दवाओं का उत्पादन करने के उद्देश्य से 'Macleods pharmaceutical की शुरुआत की थी.Macleods pharmaceutical' घरेलू बिक्री के आधार पर भारतीय फार्मास्यूटिकल्स बाजार में सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है और एंटी-इन्फेक्टिव, कार्डियोवस्कुलर, एंटी-डायबिटिक, डर्मेटोलॉजी हार्मोन उपचार सहित कई प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में फॉर्मूलेशन की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, निर्माण और विपणन में लगी हुई है. 'Macleods ' एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स) और तैयार डोज फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के विकास और निर्माण में अग्रणी कंपनियों में से एक है.
Post a Comment