मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर ने मंगलवार को खरगोन एवं खंडवा जिले का दौरा किया। श्री तोमर ने बरसते पानी में खंडवा जिले के पुनासा क्षेत्र के बिल्लौर ग्राम में आरडीएसएस के तहत नए ट्रांसफार्मर का कार्य देखा। श्री तोमर ने अधिकारियों से पूछा कि इस कार्य से कितने किसान लाभान्वित होंगे। श्री तोमर ने खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा का भी दौरा किया। वहां उन्होंने लखनपुरा के ग्रामीणों के लिए आरडीएसएस के तहत लगाए 100 केवीए के नए ट्रांसफार्मर से सप्लाय देखी। यहां एक किमी की 11 केवी नई लाइन, 150 मीटर निम्नदाब लाइन का कार्य किया गया है। नए ट्रांसफार्मर से 85 उपभोक्ताओं को पहले से अच्छा वोल्टेज मिलेगा। श्री तोमर ने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, शिकायत निवारण व राजस्व संग्रहण समय पर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, खंडवा के अधीक्षण यंत्री श्री संजय कुमार जैन, कार्यपालन यंत्री श्री हिमांशु चौहान, खरगोन के अधीक्षण यंत्री श्री एसएस वर्मा, बड़वाह कार्यपालन यंत्री श्री अलिंद देशपांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
समाचारो की सूची
महत्वपूर्ण वेब लिंक्स
संपर्क करे
जनसम्पर्क संचालनालय
टैगोर मार्ग, बाणगंगा
भोपाल, मध्यप्रदेश - 462003
Phone No. - 0755-4096300
Fax No. - 0755-2583313
Email - cprnews09@gmail.com
Post a Comment