थाना हबीबगंज तथा क्राईम ब्रांच भोपाल को मिली बडी सफलता, दिन दहाडे लूट करने वाले आरोपीगणो को चंद घण्टो मे किया गिरफ्तार*
*फरियादी के लूटे गये 5.25 लाख रुपये नगदी बरामद*
*मुख्य आरोपी द्वारा अपने साथीयो के साथ मिलकर दिया गया लूट की घटना को अंजाम*
*घटना का संक्षिप्त विवरण–* फरियादी अहमद रजा पिता अब्दुल सत्तार उम्र 18 साल निवासी म.न. 8/13 श्रीराम अपार्टमेंट 06 मालवीय नगर थाना अरेरा हिल्स भोपाल के द्वारा थाना हबीबगंज मे उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 02.08.24 के दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने दोस्त अनश अली के साथ ए यू बैंक अरेरा कालोनी से 5.25 लाख रुपये नगद अपनी स्कूटी मे रख कर अपने घर जा रहा था रास्ते मे पारुल अस्पताल के आगे साँची पार्लर के पास रोड पर दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियो के द्वारा उनके दो पहिया वाहन से फरियादी की स्कूटी मे टक्कर मारकर गिरा दिया और फरियादी की स्कूटी की डिक्की मे रखे बैंक से निकाले गये 5.25 लाख रुपये लूट कर भाग गये, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्र 396/24 धारा 309(4) बी एन एस के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मशरूका की सत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा समुचित निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच ) भोपाल श्री अखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल श्रीमति प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-1 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे,क्राईम ब्रांच भोपाल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री मयूर खंडेलवाल, सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर श्री चंद्रशेखर पाण्डे, क्राईम ब्रांच एसीपी मुख्तार कुरैशी के निर्देशन मे थाना प्रभारी हबीबगंज निरीक्षक अजय कुमार सोनी, क्राईम ब्रांच निरीक्षक श्री शैलेष मिश्रा व निरीक्षक थाना प्रभारी शाहपुरा रघुनाथ सिंह शक्तावत एवं हबीबगंज पुलिस तथा क्राईम ब्रांच पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा ।
*अनुसंधान –* दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना हबीबगंज तथा क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर घटना स्थल व एयू बैंक रुट मार्ग का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो का फुटेज प्राप्त किया फुटेज मे घटना स्थल के पास मार्ग मे फरियादी की स्कूटी के पीछे दो संदिग्ध स्कूटी वाहन मे सवार संदिग्ध तीन नकाबपोश के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त हुए जिनके संबंध मे अपराधियो की पतारसी हेतु लगाई गई टीम के साथ मालमुल्जिम की पतारसी करते फरियादी के साथी अनस अली की भूमिका घटना मे संदिग्ध पाई जाने से अनस अली से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अनस अली के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करते हुए उसके साथी अल्ताफ अंसारी, अयान तथा अल्फाज के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और फरियादी के लूटे गये 5.25 लाख रुपये आपस मे बांट लेना बताया जो आरोपी अनस अली के बताये अनुसार अन्य संदेहियो के मोबाइल फोन लोकेशन व संभावित ठिकानो पर दबिश देकर भारत टाकिज के पास पुष्पा अपार्टमेंट के खाली व सूने मैदान मे तीनो संदेही मिले जिन्हे देखकर आरोपी अनश अली ने उक्त तीनो के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना बताया।
आरोपी अल्फाज से घटना मे लूट के बाटे गये 3 लाख रुपये, अयान से लूट के बाटे गये 1 लाख रुपये तथा अल्ताफ से बाटे गये लूट के 1.25 लाख रुपये सहित घटना मे प्रयुक्त चाकू व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी वाहन जप्त किये गये है तथा चारो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार किये गये आरोपीयो के नाम -*
(01) अनश अली पिता बाजिद अली उम्र 23 साल निवासी म.न. 23 कांग्रेस नगर सिंधी कालोनी थाना टीला जमालपुरा भोपालl
(02) अल्ताफ अंसारी पिता मुख्तार अँसारी उम्र 20 साल निवासी म.न. 1438 कम्मू का बाग 80 फिट रोड पुष्पा नगर थाना ऐशबाग भोपालl
(03) अल्फाज खान पिता सोहिल खान उम्र 24 साल निवासी म.न. 01 गली नं01 भारत टाकिज सिल्ली खाना छोटी मस्जिद के पास थाना तलैया भोपाल l
(04) अयान पिता रियाज उम्र 20 साल किराये का मकान गली नं 01 काँच बाली मस्जिद के पास भारत टाकिज चौराहा थाना तलैया भोपालl
*अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका –* थाना प्रभारी हबीबगंज निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उनि अंकित बघेल,सउनि संतोष मरकाम, सउनि ओमपाल यादव,सउनि विजेन्द्र बरसेना , प्रआर 1711 आलोक शर्मा, प्रआर 69 धीरेन्द्र सिंह, प्रआर 3026 नागेद्र सिंह, प्रआर 3047 तरुण कुमार, प्रआर 726 राघवेन्द्र भास्कर, प्रआर 3076 राघवेन्द्र सिंह सेंगर, प्रआर 2659 बबलू त्रिपाठी आर 3422 रामनरेश किरार, आर 302 हिरन, आर 3381 रामकुमार तथा क्रांईम ब्रांच टीम एवं सायबर सेल टेक्निकल टीम के आरक्षक पुष्पेन्द्र भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Post a Comment