रक्तदान ही महादान है इससे बड़ा दान कोई भी नहीं


गाडरवारा,,ब्लड की आवश्यकता के चलते मरीज परेशान थे, तब विंध्यवासिनी कंपनी के द्वारा अनेक लोगों के द्वारा ब्लड डोनेट शासकीय अस्पताल में जाकर दिया  लोगों मैं बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा  है। डेंगू मलेरिया इंफेक्शन वायरल फीवर जैसी बीमारी  देखी जा रही है। जिसमें मरीजों के लिए ब्लड की आवश्यकता पड़ रही थी......ब्लड की आवश्यकता पर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर डीपी पंथी के द्वारा विंध्यवासिनी कंपनी बालो से चर्चा की!उन्होंने  शासकीय अस्पताल पहुंचकर अनेक लोगो द्वारा ब्लड डोनेट किया ,जिससे मरीजों के लिए ब्लड की आवश्यकता को पूरा किया जाए। और समय-समय पर कंपनी के द्वारा ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए ब्लड डोनेट का काम किया जाता रहा है ,  क्योंकि सबसे बड़ी मानवता किसी की जिंदगी बचाना है,, रक्तदान से बड़ा महादान कोई भी नहीं क्योंकि सिर्फ व्यक्ति जिंदगी व्लड से ही बच सकती है  जिले में लोगों की व्लड प्लेट घट रही है इस कारण सबसे ज्यादा आवश्यकता है,,,रक्तदान की और कंपनी की लोक अपना रक्त देकर आम जिंदगी में बचा रहे है!

इस मौके पर रक्तदान करने वाले. कंपनी के जीएम प्रफुल्ल सोमकुंवर ,पर्व राजपूत, आकाश कौरव,बिट्टू, सहित शासकीय अस्पताल प्रभारी डॉक्टर डीपी पंथी, ब्लड डोनेट प्रभारी अजय घारु सहित स्टॉप मौजूद थे!

0/Post a Comment/Comments