ई-स्कूटी चलाकर भूमि-पूजन करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्री तोमर वार्ड 15 में किया नवीन सीवर लाइन और सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन

 ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार को आम आदमी की तरह खुद ई-स्कूटी चलाकर विकास कार्यों का भूमि-पूजन करने पहुंचे। उन्होंने उप नगर ग्वालियर में स्थित शहर के वार्ड 15 में नवीन सीवर लाइन तथा सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि उप नगर ग्वालियर की हर बस्ती, मोहल्ले और वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण आधारभूत संरचना और समय पर कार्य पूर्ण कराने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। विकसित और सुविधा सम्पन्न ग्वालियर के विकास की नई इबारत लिखने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड क्रमांक 15 संजय नगर तथा कल्लू काछी की बगिया क्षेत्र में 50 लाख की लागत से सीवर लाइन तथा मेज़र कॉलोनी और राधा कॉलोनी बौद्ध बिहार में 42 लाख की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन किया। इस सीवर लाइन के निर्माण से क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया और कहा कि गुणवत्ता पूर्ण आधारभूत संरचना और समय पर कार्य पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री तोमर ने कहा कि यह कदम क्षेत्र के समग्र विकास और जनसुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हमारे संकल्प का उद्देश्य है कि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं और क्षेत्र की प्रगति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सड़कों, सीवर, पेयजल, और विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा जनहित में विकास कार्यों की प्रगति को समीक्षा करते हुए, समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को समय पर बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हों।

0/Post a Comment/Comments