राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए जिले के छात्र-छात्





नारायणपुर,। छतीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर 2024 को आयोजन 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक भारतीय विश्व विद्यालय पुलगांव दुर्ग जिला दुर्ग में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में जिले से सहभागिता कराने हेतु छात्र-छात्राओं एवं प्रभारी शिक्षकों का कोटा प्राप्त हुआ था। कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार 13 स्कूलों से छात्र-छात्रा एवं प्रभारी शिक्षक शिविर में शामिल हुए थे। राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को रंगोली, विक्ज, लोकनृत्य, झांकी, प्रदर्शनी, लोकगीत, हस्तकला, पेटिंग, मार्चपास्ट, गणवेश, फर्स्ट एवं प्रदर्शन, निबंध, फिजिकल डिस्प्ले, अंताक्षरी, फूड जंक्शन प्रतियोगिता में सहभागिता कराया गया। जिसमें नारायणपुर जिले से बेस्ट केडेट अवार्ड कु. नीलिमा पोटाई को प्रदान किया गया। नारायणपुर जिले से 02 छात्रों का चयन राष्ट्रीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी 2024 में हुआ है। इस सफलता के लिए के जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी  रामसाय वड्डे, संबंधित संस्था प्रमुखों एवं दल प्रभारी तथा प्रभारी शिक्षकों को धन्यवाद दिया गया।

0/Post a Comment/Comments