*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह!*
*राजा मंसूरी 7869082085*
*अमरवाड़ा* आपने हमेशा हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले सांसद के छोटी-छोटी समस्या या शिकायत के लिए कई चक्कर लगाए हैं अब मैं आपके बीच आपकी समस्या सुनने और हल करने के लिए आया है 45 साल से रहे कांग्रेस की सासंद ने आज तक कोई भी तहसील या गांव में जनता के सहयोग के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नहीं किया और ना ही छोटी-छोटी समस्या हल किया यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर छोटे बड़े गरीब अमीरों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज और हर मजदूर के लिए जनहित की योजनाएं लागू की है और उन योजना का लाभ आप सभी को मिल रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव जी ने भी लाड़ली बहन योजना में हर महिलाओं को सक्षम करने के लिए लाडली बहन योजना लागू की जो हर महिलाओं को मिल रही है राशि आपने मुझे सांसद बनाया मैं आप सभी का आभारी हूं अभी तक आपने बाहरी सांसद बनाया था अब आपके शहर आपकी नजदीक आपके माटी का लाल सांसद बना है मैं आपके लिए हमेशा आभारी हूं और आभारी रहूंगा।अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि हम सभी ने कांग्रेस का सांसद बनाया था उन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया कोई शिविर नहीं लगाया और भाजपा की जनहित की सरकार और केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की यादव जी की सरकार ने हर गरीब मजदूर अमीरों के लिए हर योजना आप तक पहुंचाई है और पहली बार धनोरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ है जिसमें हमारे सांसद महोदय ने आर्थिक प्रयास से यह शिविर लगाया गया है जिसमें आप सभी को स्वास्थ्य की जानकारी और हर बीमारी का इलाज हो सके आप सभी स्वस्थ रहें इसी आशा को लेकर हर जगह शिविर का आयोजन हमारे सांसद महोदय के द्वारा किया जा रहा है।स्वास्थ्य सीधी धनोरा के कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी विधानसभा प्रभारी नितिन तिवारी महामंत्री हरीश साहू सुनील नेमा पप्पू नेमा और मंडल अध्यक्ष संतोष यादव विकासखंड चिकित्सा अधिकारी बीएमओ रानी वर्मा और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे!
Post a Comment