गांव में पहुंचा न्याय का सूरज: विधिक साक्षरता शिविर ने बदली जिंदगियां

 अतहर खान 


सैफिया विधि महाविद्यालय ने ग्रामीणों में कानूनी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत भवन बरखेड़ा सालम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में महाविद्यालय के प्रोफेसर और छात्र शामिल हुए, जिन्होंने ग्रामीणों के कानूनी अधिकारों और प्रक्रियाओं पर चर्चा की। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक शिविर में भाग लिया और कानूनी मुद्दों से संबंधित अपने सवाल पूछे। शिविर में महाविद्यालय के छात्र इल्मा सिद्दीकी, सारा फारूकी, श्रद्धा दांगी, अर्पिता,  अर्शी तौसीफ, अशरफ अली, अतहर खान, अरबाज कुरैशी, मोहम्मद अजीज खान, मोहम्मद अल्तमश खान, सैयद ओसामा आजम, नोमान अंसारी, अजीज, अमीन कुरेशी, निवेदिता, शीलू भार्गव, महेश सिंह, फारूक, शोएब  सहित कई अन्य ने भाग लेकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। इन छात्रों ने कानूनी मुद्दों पर सलाह देकर ग्रामीणों की सहायता की, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा। इस आयोजन में ग्राम पंचायत के सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी की। सरपंच ने छात्रों के साथ सवाल-जवाब किए, जिससे ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी।



प्रोफेसरों का मार्गदर्शन 


शिविर में प्रोफेसर हिना, प्रोफेसर शुभांगी, प्रोफेसर आदिल और प्रो. अभिषेक तिवारी सर की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इन अनुभवी शिक्षकों ने न केवल छात्रों का मार्गदर्शन किया बल्कि ग्रामीणों को कानून की जटिलताओं को सरल भाषा में समझाया। प्रोफेसरों ने कानून के विभिन्न पहलुओं, जैसे कि व्यक्तिगत अधिकार, संपत्ति के अधिकार, विवाह और तलाक, अपराध और दंड आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिए। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से कानूनी प्रावधानों को स्पष्ट किया ताकि ग्रामीण आसानी से उनसे जुड़ सकें।






0/Post a Comment/Comments