8 जोड़ें इस इज्तिमाई सम्मेलन में निकाह क़ुबूल करेंगे
(रिपोर्टर आशिक मंसूरी
नगर जीरापुर) रंगरेज समाज की ईदगाह मस्जिद पर मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आगामी 29/12/2024 रविवार को नया हॉट मैदान (तालाब) परिसर में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें 8 जोड़े निकाह क़ुबूल करेंगे,इस सम्मेलन की व्यवस्था को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने काम बताए गए रंगरेज समाज की ओर से सम्मेलन की पहल की गई और हमारे गरीब परिवार की बच्चियों की शादियां कैसे की जाए इसमें सभी समाज जनों ने एकजुट होकर मीटिंग में शिरकत की और इस इज्तिमाई शादी सम्मेलन प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए अलग अलग कामों की व्यवस्था को संभालने का निर्णय लिया गया,
हाजी मूसा ताई रंगरेज की सदारत में इस इज्तिमाई शादी सम्मेलन प्रोग्राम को आयोजित किया जाएगा,
इसकी मेहनत में जीरापुर की रंगरेज समाज के साथ साथ अन्य समाज भी मेहनत में रहेंगे,इस रंगरेज समाज के सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए खिलचीपुर और माचलपुर की रंगरेज समाज के हजरात भी मेहनत में साथ रहेंगे, (अंसार ताई)
Post a Comment