53.50 लाख की सांसद निधि से होंगे कई विकास कार्य।
राजा मंसूरी 7869082085
छिन्दवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने अपनी सांसद निधि से पाण्ढुर्णा में 53.50 लाख के कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। सांसद निधि स्वीकृत होने से लंबे समय से लोगों द्वारा की जा रही विकास कार्यों की मांग पूरी हो सकेगी। सांसद श्री साहू ने नगर पालिका परिषद पांढुर्ना को 33.50 लाख, ग्राम तिगांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख, पांढुर्णा के वार्ड नं. 06 टेकरी वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे की मांग पर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप मोहोड़ और मंडल अध्यक्ष नरेश कलम्भे की अनुशंसा पर सांसद बंटी विवेक साहू ने नगर पालिका पाण्ढुर्णा के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों के लिए 33.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत शिवाजी वार्ड में सड़क का रिकोटिंग कार्य के लिए 1.50 लाख, राधाकृष्ण वार्ड में सीमेंट सड़क के रिकोटिंग कार्य के लिए 1.50 लाख, टेकडी वार्ड में जगनाडे पार्क से डाबरे के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 6 लाख, गुरूदेव वार्ड में सीमेंट सड़क के रिकोटिंग कार्य के लिए 1.50 लाख, तिलक वार्ड में अंबाड़ा रोड से जसुतकर के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 3 लाख, शिवाजी वार्ड में सड़क के रिकोटिंग कार्य के लिए 1.50 लाख, मेघनाथ वार्ड गणेश सांबारे के घर से ज्ञानेश्वर मानकर के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 3 लाख, भवानी वार्ड में सड़क के रिकोटिंग कार्य के लिए 2 लाख, महावीर वार्ड में आंगनवाडी से विश्वकर्मा के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 2 लाख एवं जलाराम वार्ड में सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 2 लाख, रानी दुर्गावती वार्ड में एतश कॉलेज से मेन रोड तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 5 लाख, जवाहर वार्ड में मनोज मोटघरे के घर से दिनेश मर्सकोले के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 4 लाख और गुरूनानक वार्ड में छोटू घाटोड़े के घर से श्रीराम धर्माधिकारी के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 4 लाख स्वीकृत किये है।
इसी तरह ग्राम तिगांव में वहां के निवासियों द्वारा लम्बे समय से की जा रही मांग और ग्राम पंचायत तिगांव की सरपंच श्रीमती उषा सुरेश कुमरे व उपसरपंच शामराव कवडेती एवं मंडल अध्यक्ष बाल्या उर्फ अनिल ठाकरे की अनुशंसा पर सांसद बंटी विवेक साहू ने अपनी सांसद निधि से 10 लाख की स्वीकृति सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किये है। वही पांढुर्णा में स्थित टेकरी वार्ड क्रमांक 06 में सामाजिक संगठन एवं लोगां की मांग को देखते हुये सांसद बंटी विवेक साहू ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।
Post a Comment