भोपाल: सैफिया विधि महाविद्यालय, भोपाल में एलएल.बी. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा यूथ पार्लियामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संसदीय प्रक्रिया की समझ विकसित करना, लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना और छात्रों को तार्किक एवं प्रभावी वाद-विवाद के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की संचालक डॉ. प्रतीमा यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "यूथ पार्लियामेंट जैसे आयोजन युवाओं को लोकतांत्रिक प्रणाली को गहराई से समझने का अवसर प्रदान करते हैं। इससे न केवल उनके वाद-विवाद कौशल का विकास होता है, बल्कि वे अपनी विचारशीलता और तार्किक क्षमता को भी मजबूत कर सकते हैं।"
अहम भूमिका
इस आयोजन का सफल संचालन सैफिया विधि महाविद्यालय के विधि विभाग द्वारा किया गया। इसमें विभागाध्यक्ष डॉ. हिना के. सिद्दीकी (एच.ओ.डी.) प्रो. जिरगाम कुरैशी, एसो. प्रोफेसर डॉ. अभिषेक तिवारी, सहा. प्राध्यापक मोहम्मद आदिल चौधरी, शुभांगी शर्मा और आशी राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
छात्रों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में एलएल.बी. तृतीय वर्ष के छात्रों ने संसदीय कार्यप्रणाली का जीवंत अनुभव लिया और सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिकाएँ निभाते हुए विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर जोरदार बहस की। इस प्रतियोगिता में सारा फारूकी, इल्मा, फारूक, अर्शद, अस्मीरा, फैजान, शादाब, शेलू भार्गव, वैभव, निवेदिता, श्याम, अल्तमश, नीलम, अमन, नादिर, अमीन, श्रद्धा, इराम, अभिषेक, नोमान, अकबर, रुबाब, फरहा, अर्पिता, शोएब, रिजवाना, फरहा, मिथिलेश, सलमान, इशरत, अमरीन, हुसैन, अजीत और फहीम सहित कई छात्रों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।
पुरुषों के अधिकारों पर भी हुई चर्चा
इस यूथ पार्लियामेंट में पुरुषों के अधिकारों और उनके हितों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने लैंगिक समानता पर जोर देते हुए पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य, पितृत्व अवकाश, झूठे आरोपों से बचाव, और कार्यस्थल पर पुरुषों के साथ होने वाले भेदभाव जैसे विषयों पर विचार रखे।
Post a Comment