कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।



राजा मंसूरी 7869082085

छिन्‍दवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद/विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अधिकारियों को ग्रामीण विकास के कार्यों में गति लाने की सख्ते हिदायत दी है।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, जिला योजना अधिकारी श्री यशवंत वैद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवाओं के कार्यपालन यंत्री, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के परियोजना अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा-

बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मिशन के तहत गठित समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के लिए मजबूत बाजार उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया।

इसके अलावा पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के बावजूद एचएच प्रोफाइल एन्ट्री में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त न होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तामिया, जामई, हर्रई और चौरई ब्लॉक के ब्लॉक कार्डिनेटर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, आर एफ डिस्ट्रिरब्यूकसन रिपोर्ट में गलत जानकारी देने पर जिला प्रबंधक, एनआरएलएम छिंदवाड़ा के 15 दिन के वेतन में कटौती के निर्देश भी दिए।

स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा-

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्ही्ल्सभ सेवा की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने इस योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं।।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण):निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश-

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जारी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद पंचायतों को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करांए और हर सप्ताह इसकी समीक्षा की जाए। साथ ही ऐसी ग्राम पंचायतें जहां 10 से अधिक प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन हैं, वहां सामूहिक रूप से रेत, सीमेंट, गिट्टी, लोहा जैसी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों को सस्ती दरों पर निर्माण सामग्री मिल सके।

मनरेगा:रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान-

मनरेगा योजना के तहत कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जनपद पंचायतें अपने लेबर बजट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मस्टर रोल जारी करें। मनरेगा के तहत नाडेप टैंक, सोकपिट एवं अन्य हितग्राही मूलक कार्यों को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणों को सालभर रोजगार मिल सके।

अन्य योजनाओं की समीक्षा-

बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0, वॉटरशेड विकास घटक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों को तेजी से पूरा करें और हर स्तर पर नियमित निगरानी सुनिश्चित करें।

0/Post a Comment/Comments